बरेली/Health/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: सीयूजीएल गैस एवं नेशनल यूथ फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बरेली के सैटेलाइट चौराहा स्थित सीएनजी पम्प पर आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सोमवार को सफल समापन हो गया। सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले शिविर में आँख, नाक-कान- गला, हीमोग्लोबिन, दाँत, मधुमेह, रक्तचाप से संबंधित 920 से अधिक लोगों की सभी जाँचें निः शुल्क की गईं।

शिविर में नेशनल यूथ फाउंडेशन के डायरेक्टर समरेश राय के साथ संस्था से डॉ. सत्या मेहरा, डॉ. आनंद वर्मा, डॉ. आस्था राव, डॉ. कृष्णा यादव, आकांक्षा (फिजियोथेरेपिस्ट), प्रीति, मनीषा (नेत्र परीक्षक) आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र राजपूत एवं उनकी टीम के शुभम उत्तम, निधी सचान, अर्पिता कुमारी, शिद्धार्थ, प्रीति, मनीषा, हर्षित, आलोक आदि ने भी सहयोग किया।