सत्य पथिक वेबपोर्टल/नई दिल्ली/death: उपजा बरेली से जुड़े “सी न्यूज” के पत्रकार एवं नाट्य अभिनेता विनय चौहान का दिल्ली के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया है। विनय चौहान बहुत ही शालीन व्यक्तित्व के धनी थे। कुछ माह पूर्व ही संजय नगर में उनके पुत्र की दुकान का उद्घाटन हुआ था।

गुरुवार को संजय नगर श्मशान घाट पर विनय चौहान की अंत्येष्टि में नगर के बहुत से गणमान्य लोग शामिल हुए।