सत्य पथिक वेब फतेहगंज पश्चिमी, बरेली: कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए बैक्सीनेशन को राजश्री मेडिकल कालेज में बनाये गए बूथ पर एसीएमओ आरएन गिरी की मौजूदगी में पहला टीका मेडिकल कालेज के मेडिकल हेड डॉ. अर्जुन को लगाकर टीकाकरण शुरू किया गया। बूथ समापन तक 47 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए।
नेशनल हाइवे के पास राजश्री मेडिकल कालेज में लगे बूथ का शुभारंभ करीब पौने ग्यारह बजे एसीएमओ आरएन गिरी की मौजूदगी में किया गया। पहला टीका मेडिकल हेड डॉ अर्जुन को लगाया गया। टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मी भयभीत नही होंं, इसलिए डॉ. अर्जुन ने कोरोना मुक्ति का टीका अपने हाथ मे खुद लगा लिया। दूसरा टीका कालेज के मैनेजर श्याम गंगवार को लगाया गया। दोनोंं टीके लगने के बाद पूरे.दिन नार्मल रहे। किसी तरह की झनझनाहट या कोई और.लक्षण नहींं दिखे। सीएचसी खिरका.के प्रभारी डॉ. संचित शर्मा ने बताया कि 100 लाभर्थियों की सूची जिले से आई थी। इनमें से बूथ समापन तक केवल 47 लाभार्थी ही टीके लगवाने पहुंंच पाए। 53 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित रहने के कारण टीके नहींं लगवा सके। इनको परमीशन मिलने के बाद अगली बार टीका लगाया जायेगा।

मीरगंज सीएचसी में 63 सैंपल लिए, सभी निगेटिव
मीरगंज : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शनिवार को एंटीजन कार्ड से कोविड-19 के कुल 63 एंटीजन आरटीपीसीआर सैंपल हुए । चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने बताया कि सभी एंटीजन जाँच की रिपोर्ट निगेटिव आयी है ।