सत्य पथिक, बरेली: त्रिस्तरीय पंचायत चुुनाव के नतीजों को प्रभावित करने के शराब माफियाओं के नापाक इरादों पर पानी फेरते हुए मीरगंज पुुुलिस ने 25 हजार लीटर मिथाइल अल्कोहल से भरा टैंकर पकड़कर पांंच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों ने कड़ी पूछताछ मेंं कबूल किया कि बरामद मिथाइल से बनने वाली अवैध कच्ची शराब यूूूपी मेें प्रस्तावित प्रधानी चुुनाव मेें खपानेे के लिए पंजाब से मंगवाई गई थी। तीन तस्कर रामपुर के और दो गुरुदासपुर (पंजाब) के रहने वाले हैं।

प्रेस कांफ्रेंस में बरेली के एसपी क्राइम सुशील कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात रामपुर की ओर से एक टैंकर ग्राम परौरा की सरहद में एक ढाबे पर रुका। यहां गाड़ी खड़ी करके एक युवक टैंकर की छत पर चढ़ा। टैंकर में पाइप लगाकर बगल में खड़ी पिकअप में रखे जरी कैन में तरल पदार्थ भरने लगा। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर मीरगंज सीओ रामानंद राय प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर के साथ टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को देख सभी भागने लगे। टीम ने पीछा कर पांचाें को पकड़ लिया। पकड़े गए पांचों आरोपितों में कुलवंत सिंह गुलडिया विजला विलासपुर, सोनू उर्फ याेगेश अब्दुल्लापुर मिलक, अमित करीम गंडा मिलक रामपुर जनपद के हैं जबकि सुखवीर सिंह किलालाल सिंह गुरुदासपुर व कुलवंत सिंह किलालाल सिंह गुरुदासपुर पंजाब के रहने वाले हैं।

कुलवंत ने एक हजार लीटर अल्कोहल का दिया था आर्डर

पकड़े गए पांचों आरोपिताें में कुलवंत सरगना प्रमुख है। पूछताछ में पता चला कि यह अल्कोहल पंजाब के गुरुदासपुर से झारखंड ले जाया जा रहा है। जहां से यह अल्कोहल झारखंड के लिए निकला था, वही से कुलवंत ने एक हजार लीटर अल्कोहल का आर्डर दिया था। इसी पर तय तैयारी के तहत टैंकर मीरगंज के ग्राम परौरा स्थित एक ढाबे पर रुका। अल्कोहल का आर्डर किसने दिया था और किसने सप्लाई की थी। उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही सभी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

आबकारी बिभाग को नहीं लगी भनक


इतनी बड़ी मात्रा में आरोपित अवैध शराब बनाने की तैयारी में थे। पंजाब से सप्लाई बरेली तक आ गई।बावजूद आबकारी विभाग को इसकी भनक तक न लगी। यह तब है जब जहरीली शराब पीने से प्रदेश के कई शहरों में हुई मौतों के बाद आबकारी विभाग की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!