सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/Kavya Goshthi: शुभम मैमोरियल साहित्यिक-सामाजिक संस्था के तत्वावधान में रविवार को एक काव्य गोष्ठी बरेली के मोहल्ला गुलाब नगर में रानी साहब की बगिया स्थित शिव हनुमान मंदिर पर आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार रमेश गौतम ने की। मुख्य अतिथि विनय साग़र जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि एसए हुदा सोटा रहे। सफल संचालन शायर ग़ज़लराज ने किया।

गोष्ठी का शुभारंभ संस्था की संस्थापक अध्यक्ष सत्यवती सिंह ‘सत्या’ की वाणी वंदना से हुआ। रमेश गौतम, विनय सागर जायसवाल, एसए हुदा सोटा, चंद्रा लखनवी, बृजेन्द्र तिवारी अकिंचन, पीयूष गोयल बेदिल, अनुराग बाजपेयी, मनोज दीक्षित टिंकू, कमलकांत श्रीवास्तव, रामा शंकर प्रेमी, रामधनी निर्मल आदि कवियों और शायरों ने अपनी कविताओं, गीतों-ग़ज़लों से गोष्ठी को बुलंदियों पर पहुँचाते हुए खूब वाहवाही लूटी। अंत में वरिष्ठ साहित्यकार रामा शंकर प्रेमी और रामधनी निर्मल का माल्यार्पण कर, शाॅल उढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सारस्वत सम्मान किया गया।