बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: Qutubkhana Flyover : व्यापारियों के भारी विरोध और सियासी घमासान के बावजूद प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा की दखल के बाद Qutubkhana Flyover Project और मजबूत हो गया है। प्रभारी मंत्री ने जहां ओवरब्रिज निर्माण को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया; वहींं अधिकारी अंडरपास के विकल्प को लेकर भी सर्वे कराने की तैयारी में जुटे हैं।कुतुबखाना चौराहे पर जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर बीते दिनों स्मार्ट सिटी योजना के तहत वहां फ्लाईओवर निर्माण की मंजूरी दी गई है। कोहाड़ापीर पर नैनीताल रोड से उठकर कुतुबखाना चौराहा होते हुए कोतवाली के पास तक करीब 1577 मीटर लंबा पुल बनाया जाना है। सेतु निगम ने इसका डिजाइन तैयार करवा लिया है।स्मार्ट सिटी योजना के तहत बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 136 करोड़ रुपये बजट मंजूर भी कर दिया है। इसके विरोध में व्यापारी एक दिन बाजार बंद भी कर चुके हैं। शहर के कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी इस पुल को नहीं बनाने की बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाई है। बावजूद इसके प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दो दिन पहले सर्किट हाउस में ली बैठक में पुल निर्माण को लेकर अपना सकारात्मक रुख दिखाया।पुलिया या अंडरपास के निर्माण पर भी विचारप्रभारी मंत्री शर्मा बरेली के समग्र विकास के लिए पुल निर्माण को जरूरी बता रहे हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने भी पुल को शहर की तरक्की के लिहाज से जरूरी बताया है। हालांकि महापौर डॉ. उमेश गौतम का कहना है कि शहर के विकास के लिए पुल निर्माण जरूरी तो है, लेकिन इसके निर्माण से पहले व्यापारियों से समन्वय अवश्य स्थापित किया जाना चाहिए। उसके बाद ही पुलिया या अंडरपास बनाया जाए। व्यापारियों के समर्थन वाले महापौर के बयान के बाद से संबंधित अधिकारी अंडरपास के विकल्प पर भी गंभीरता से विचार कर रहे हैं।119 करोड़ की लागत से बनेगा कुतबखाना ओवरब्रिजबरेली। इंजीनियरों ने कुतुबखाना फ्लाईओवर का मानचित्र तैयार कर लिया है। मानचित्र के मुताबिक पुल की लंबाई 1590 मीटर होगी जिसे बनाने में करीब 119 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जिला अस्पताल के सामने फ्लाईओवर की ऊंचाई को साढ़े आठ मीटर रखा जाएगा ताकि वह जिला अस्पताल से टीबी अस्पताल तक बनने जा रहे फु ट ओवरब्रिज के लिए बाधा न बने। मानचित्र तैयार होने के बाद सेतु निगम ने बिजली-पानी और सीवर की भूमिगत लाइनों को हटाने के लिए विभागों से एस्टीमेट मांगा है।
मुख्य परियोजना प्रबंधक सेतु निगम देवेंद्र सिंह ने बताया कि कुतुबखाना फ्लाईओवर का मानचित्र तैयार हो गया है। यह फ्लाईओवर कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप के पास से शुरू होकर नैनीताल रोड पर कुतुबखाना चौराहा होते हुए कोतवाली के पास तक बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप से नैनीताल रोड पर करीब दो सौ मीटर पहले से पुल शुरू होगा। वहां से कुतुबखाना चौराहे तक पुल की ऊंचाई साढ़े पांच मीटर होगी। इसके बाद ऊंचाई बढ़ती जाएगी और सबसे ज्यादा ऊंचाई जिला अस्पताल रोड पर साढ़े आठ मीटर होगी। इसके बाद फ्लाईओवर उतरना शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!