सत्य पथिक,बरेली: रोहिलखण्ड मंडल में बर्ड फ्लू का पहला मामला पूरनपुर, पीलीभीत में सामने आया है। पूरनपुर के एक पोल्ट्री फार्म हाउस से लिया गया मुर्गियों का पूल सैंपल बुधवार को पाजिटिव पाया गया। जिसके बाद क्षेत्र में विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं।
पशु चिकित्सा विभाग पूरे मंडल में मुर्गियों के फार्म हाउस से पूल सैंपल ले रहा है। सैंपल्स की जांच भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) की प्रयोगशाला में होती है। कुक्कुट प्रजाति के बीट, लार आदि के जरिये बर्ड फ्लू की जांच की जा जाती है। मंगलवार को पीलीभीत के पूरनपुर से एक फार्म हाउस से पूल सैंपल भेजा गया था। बुधवार देर शाम रिपोर्ट आई, जिसमें बताया कि सैंपल पाजिटिव है।
उस क्षेत्र को कंटेनमेट जोन घोषित कर दिया गया है। मीट व अंडे का सेवन करने वालों के लिए खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। आइवीआरआइ के पूर्व डायरेक्टर आरके शर्मा का कहना है कि पकने के बाद खतरा भले न हो, मगर मीट धोते समय वायरस इंसान तक पहुंच सकता है। ऐसे में कुछ दिन मीट व अंडा खाने से बचें।
भोपाल में होगी मृत पक्षियों के शवों की जांच
इसके अलावा बुधवार को बरेली के फरीदपुर के मोहल्ला परा में अचानक एक कबूतर की मौत हो गई। सूचना पर वन विभाग के रेंजर मुकेश कांडपाल पशु चिकित्सा विभाग की टीम लेकर मौके पर पहुंचे। आइवीआरआई में सिर्फ जिंदा कुक्कुट प्रजाति के सैंपल की जांच होती है, इसलिए कबूतर का शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल भेजा गया है। इसी तरह मझगवां में भी कौआ मृत पाया। उसका शव भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीलीभीत में भी तीन कौओं की मौत हो गई।
कई शहरों के पक्षियों के सैंपल आईवीआरआई पहुंचे
आइवीआरआइ में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से सैंपल आ रहे हैं। बुधवार को गाजियाबाद, सीतापुर, प्रयागराज, उत्तराखंड के ऋषिकेश, कोटद्वार से आए सैंपल निगेटिव पाए गए। रोजाना करीब 1500 सैंपल्स की जांच यहां की जा रही है।
जिले के सभी पोल्ट्री फार्मों से लिए जाएंगे सैंपल
जनपद में सभी मुर्गी फार्म हाउसों पर सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं। बाहर से मुर्गियां और अंडे लाने वाले वाहनों को चेकिंग के दौरान जिले से बाहर ही रोका जा रहा है।
– नितीश कुमार, डीएम, बरेली
