बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह के नेतृत्व मे बुधवार को आंवला विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षामित्रों ने विधायक से सरकार पर दबाव बनाकर उन्हें प्रशिक्षित वेतनमान दिलाने, 62 साल आयु तक का सेवाकाल करने, 12 माह का मानदेय दिलाने और प्रतिवर्ष वेतनभोगी वृद्धि कर सहायक शिक्षक की सभी सुविधाएं प्रदान कराने का आग्रह किया है। प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि लाख़ों शिक्षामित्र 20 वर्षों से बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्य कर रहे है। इसके बाद भी निरंतर उनकी उपेक्षा की जा रही है।

बरेली जिला प्रभारी कपिल यादव ने कहा कि समायोजन रद्द होने के बाद से शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। लगभग 3000 शिक्षामित्रों की आर्थिक संकट से जूझते हुए मृत्यु तक हो चुकी है। पूरे प्रदेश में भाजपा के सांसद व विधायकों को मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से संबोधित ज्ञापन दिया जा रहा है। बुधवार से जनपद बरेली में इसकी शुरुआत हो गई है। अगले तीन-चार दिनों में सभी विधायकों व सांसदों को ज्ञापन दिया जाएगा।

पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने शिक्षामित्रों को आश्वासन दिया कि समस्याएं मुख्यमंत्री यक पहुंचाने के साथ ही निराकरण कराने का प्रयास भी करेंगे। इस अवसर पर रामनिवास राना, चंद्रपाल सिंह, मनोज शर्मा, तेजपाल सिंह, प्रवेश कुमारी, दिनेश कुमार यादव, मुकेश पुरी, श्रीनिवास मौर्य, हरिराम, धर्मवीर, रामकुमार यादव, अतर सिंह, गेंदालाल, प्रदीप कुमार, चरण सिंह, आदि शिक्षामित्र भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!