कानपुर में सर्वभाषा सम्मेलन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने नागेश पांडेय की नई पुस्तक ‘नटखट बाल कहानियां’ का लोकार्पण भी किया
सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/honour: चर्चित बाल कथाकार नागेश पांडेय ‘संजय’ को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बाल साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट अवदान के लिए सम्मानित किया है। राज्यपाल श्री खान ने नागेश पांडेय ‘संजय’ को सम्मानस्वरूप प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र और सम्मान राशि देकर सम्मानित किया।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने नागेश पांडेय की नई पुस्तक ‘नटखट बाल कहानियां’ का मुख्य अतिथि की हैसियत से विमोचन भी किया। यह पुस्तक दिल्ली के अनुराग प्रकाशन से प्रकाशित हुई है। कानपुर के नानाराव पार्क स्थित जवाहरलाल नेहरू युवा केन्द्र में आयोजित इस अखिल भारतीय सर्वभाषा साहित्यकार सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखर साहित्यकार भूधर नारायण मिश्र ने की।

सम्मेलन में डॉ. हरिभाऊ खांडेकर, डा. सुरेश अवस्थी, चक्रधर शुक्ल, अजीत सिंह राठौर, प्रो. राकेश शुक्ल, राजकुमार सचान, डॉ.राजीव रंजन, डॉ. लक्ष्मी सुधांशु आदि विद्वानों ने भी अपने संक्षिप्त लेकिन सारगर्भित उद्बोधनों के जरिए समकालीन साहित्य और समाज की दशा और दिशा पर ओजस्वी और उपयोगी मार्गदर्शन किया। सम्मेलन में भाग लेकर साहित्यकारों को असीम और अकथनीय उर्जा प्राप्त हुई।

बताते चलें कि मूलत: शाहजहांपुर जिले के निवासी नागेश पांडेय ‘संजय’ बाल कथा और बाल कविता के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के जाने-माने हस्ताक्षर हैं। उनकी दो दर्जन से ज्यादा पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित-अभिनंदित भी हो चुके हैं।

बरेली के राजेंद्र प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मीरगंज में बीएड विभागाध्यक्ष नागेश पांडेय का अब केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के हाथों सम्मानित होना निश्चित ही बरेली और विशेषकर मीरगंज क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है। प्राचार्य डाॅ. एसके शर्मा और काॅलेज के पूरे स्टाफ ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर नागेश पांडेय ‘संजय’ को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।