सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/CBSE 12th result: बीडीएम पब्लिक स्कूल मीरग॔ज में सीबीएसई 12वीं के शुक्रवार को घोषित परीक्षा परिणामों में मेधावी छात्रा सादिया अंसारी ने 80.2% अंक हासिल कर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि 10वीं में शिवा रानी 87.66%अंक बटोरकर काॅलेज टाॅपर बनी हैं।
अनयदा फातिमा को 75.4% अंकों के साथ दूसरा एवं शिफा अंसारी को 73.4% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

विद्यालय के प्रबंधक रमेश चंद्र मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी हैं।
शत प्रतिशत रहा सीबीएसई 10th रिजल्ट
बीडीएम पब्लिक स्कूल में सीबीएसई 10वीं क्लास के शुक्रवार को घोषित परीक्षा परिणामों में शिवा रानी ने 87.66 % अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

नीलाक्षी शर्मा 85% अंकों के साथ काॅलेज में दूसरे और ऋचा शर्मा व जपमन कौर 81.16% अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं।

विद्यालय प्रबंधक रमेश चंद्र मिश्रा एवं प्रधानाचार्या नमिता दीक्षित ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी हैं।