भारत पेट्रोलिय कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बिकने की चर्चा तेजी से फैल रही है। यह खबर सुनकर उन लोगों की चिंता बढ़ गई है जिनके पास BPCL के गैस सिलेंडर हैं। उनके मन मे सवाल है कि कहीं BPCL के बिकने के बाद गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी बंद न हो जाए। आज हम आपको दे रहे हैं ऐसे सवालों का जवाब जिनको जानने के बाद आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएंगी।
RTGS : आज रात से 24 घंटे कीजिए ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर via
जारी गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से साफ कर दिया है कि BPCL के बिकने के बाद भी गैस उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी जारी रहेगी। आपको बता दें सभी गैस एजेंसियों पर मिलने वाली सब्सिडी भारत सरकार की ओर से दी जाती है। ऐसे में BPCL के बिकने से इस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

गैस सिलेंडर पर कितनी मिलती है सब्सिडी- केंद्र सरकार प्रत्येक परिवार को एक साल में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर पर सब्सिडी देती है। ये सब्सिडी सीधे आपके खाते में आती है। जिसमें किसी कंपनी का हस्तक्षेप नहीं होता। आपको बता दें सरकार की ओर से दिसबंर महीने के लिए 50 रुपये की सब्सिडी निर्धारित की गई हैं।
अधिग्रहण के 3 साल तक नहीं बदलेंगे नियम- इस समय भारत पेट्रोलियम के करीब 7.3 करोड़ उपभोक्ता है. BPCL के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अधिग्रहण के तीन साल बाद ही नए मालिक को सब्सिडी जारी रखने या बंद करने का निर्णय लेने का अधिकार होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी सब्सिडी को जारी रखने के लिए इस अवधि में बीपीसीएल के एलपीजी उपभोक्ताओं को एक नई यूनिट में ट्रांसफर किया जाएगा।
कितनी कंपनियों ने लगाई है बोली- बीपीसीएल देश की दूसरी सबसे बड़ी ईंधन कंपनी है, जिसमें सरकार अपनी पूरी 52.98 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। जिसके लिए सरकार को बीपीसीएल में हिस्सेदारी खरीदने के लिए 3 आरंभिक बोलियां मिली हैं। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल में बताया कि इसके लिए वेदांता सहित 3 कंपनियों ने प्रारंभिक अभिरुचि पत्र (EoI) दाखिल किया है।
Khabreelal News App डाउनलोड करें प्ले स्टोर से। खबरों के अलर्ट के पाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/thekhabreelal
Follow us on Twitter http://twitter.com/khabreelal_news