नई दिल्ली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: मोदी सरकार ने विज्ञान-प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बजट में भारी बढ़ोतरी कर दी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को सरकार के फैसले का ऐलान किया। बताया-वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बजट में 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है। इससे इन दोनों विभागों को बहुत फायदा होगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि नेशनल रिसर्च फाउंडेशन के लिए 50,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। साथ ही डीप ऑशन मिशन लॉन्च किया जाएगा, जिसका बजट 4,000 करोड़ रुपये से अधिक रखा गया है। इसके अलावा अनुसंधान एवं विकास संस्थानों के बीच बेहतर तालमेल के लिए 9 शहरों में अम्ब्रेला स्ट्रक्चर स्थापित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!