सत्य पथिक वेबपोर्टल/नई दिल्ली/Kaanwad Yatra: सावन में कांवड़ यात्राओं में महीने भर उमड़ने वाले शिव भक्त कांवड़ियों के रेलों पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है।

देश की खुफिया एजेंसियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को यह इन्पुट भेजा है। इस जानकारी के बाद गृह मंत्रालय के भी कान खड़े हो गए हैं। गृह मंत्रालय की ओर से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकारों को इमरजेंसी एडवाइजरी जारी करते हुए कांवड़ यात्राओं में हरसंभव एहतियात बरतने और संदिग्धों को आसपास भी नहीं फटकने देने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।