Bihar Election Results 2020 Today, Bihar Vidhan Sabha Election Result 2020 Live Hindi News Updates: बिहार के चुनावी रुझानों में उतार-चढ़ाव जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक एनडीए 128 सीटों पर आगे चल रही है, जिसमें बीजेपी 73, जेडीयू 49, विकाशेल इन्सान पार्टी 5 और एचएएम -1 पर आगे है जबकि महागठबंधन 105 सीटों पर आगे चल रहा है, जिसमें राजद 67, कांग्रेस 20, वाम 18, बीएसपी और एआईएमआईएम के पास 2-2 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं, 2 पर एलजेपी और 4 पर निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
आरा से बीजेपी प्रत्यशी अमरेन्द्र प्रताप सिंह जीते।
सहरसा विधानसभा से रंजन आगे, आरजेडी की लवली आनंद पीछे
राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के सतीश कुमार से आगे हैं।
राजद नेता तेज प्रताप यादव चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में जदयू के राज कुमार से आगे हैं।
बिहार के मंत्री मंगल पांडे पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे। भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) के नवीनतम रुझानों के अनुसार, NDA 121 सीटों पर आगे चल रही है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, एनडीए 121 सीटों पर आगे, 116 पर महागठबंधन, 5 पर AIMIM, 1 पर बसपा, 2 पर निर्दलीय
कुल 243 सीटों में से 31 के लिए परिणाम घोषित - भाजपा ने 10, आरजेडी ने 8, जद (यू) ने 6, कांग्रेस और विकासनगर की इंसाफ पार्टी ने 2-2 और एआईएमआईएम, सीपीआई और सीपीआई (एम) ने 1-1 सीटें जीतीं।
सी-वोटर के मुताबिक, बिहार चुनाव में बीजेपी 73, आरजेडी 72, जेडीयू 45, कांग्रेस 20, एलजेपी 0 और अन्य 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
लालू के बेटे तेजप्रताप यादव ने जीता हसनपुर सीट। राज कुमार राय हारे
गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की: सूत्र
मतगणना के परिणाम के बीच नीतीश कुमार से मिलने के लिए सुशील मोदी और भूपेंद्र यादव पहुंचे हैं
बिहार में कुल पड़े 4.11 करोड़ वोट में से 2.7 करोड़ वोट गिन लिए गए हैं।
बिहार में 7737 निर्धारित राउंड में से 4858 पर मतगणना पूरी हो चुकी है। 119 निर्वाचन क्षेत्रों में आधे से अधिक वोटों की गिनती हो चुकी है : आशीष कुंद्रा, उप निर्वाचन आयुक्त
हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से राजद के भोला यादव भाजपा के राम चंद्र प्रसाद 10252 वोटों से जीते
परसा से जेडीयू उम्मीदवार और तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय हारे। राजद नेता छोटे लाल 17293 वोटों से जीते।
NDA की जीत देख जेडीयू कार्यकर्ताओं ने ऑफिस के बाहर पोस्टर लगाए। लिखा, बिहार में का बा? फिर से नीतीशे कुमार बा! बुझला बबुआ।
रूझानों में NDA की बढ़त के बाद दिल्ली ऑफिस में एकत्र हुए बीजेपी कार्यकर्ता।
Delhi: BJP workers gather at the party headquarters as official trends show NDA's lead in #BiharElection2020. pic.twitter.com/IbdhgQZzUi
— ANI (@ANI) November 10, 2020
दोपहर 3 बजे सभी 243 सीटों के लिए चुनाव आयोग का रुझान
चुनाव आयोग के मुताबिक एनडीए 128 सीटों पर आगे चल रही है, जिसमें बीजेपी 73, जेडीयू 49, विकाशेल इन्सान पार्टी 5 और एचएएम -1 पर आगे है जबकि महागठबंधन 105 सीटों पर आगे चल रहा है, जिसमें राजद 67, कांग्रेस 20, वाम 18, बीएसपी और एआईएमआईएम के पास 2-2 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं, 2 पर एलजेपी और 4 पर निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
बहादुरपुर से मंत्री जदयू प्रत्याशी मदन सहनी आगे हो गए हैं। हायाघाट में भाजपा के रामचंद्र प्रसाद आगे चल रहे हैं।
दरभंगा शहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी जीते, राजद के अमरनाथ गामी को हराया।
JDU कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाते हुए।
#WATCH Bihar: Celebrations outside JD(U) office in Patna as the latest trends show NDA leading.
Counting is currently underway for Bihar Assembly elections. pic.twitter.com/HfRiiwfyPh
— ANI (@ANI) November 10, 2020
पटना
बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता रुझानों में एनडीए को बढ़त के बाद जश्न मना रही हैं।
Patna: Members of BJP Mahila Morcha play dholak, celebrate with 'gulal' as latest trends show NDA leading over Mahagathbandhan in #BiharElectionResults. pic.twitter.com/hBkVCtWV0b
— ANI (@ANI) November 10, 2020
बिहार के उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने सुपाैल विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है।
सुपाैल से बिहार के उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव (जदयू) जीते।
केओटी से बीजेपी के मुरारी मोहन झा जीते।
दरभंगा ग्रामीण से राजद के ललित कुमार यादव जीते।
चुनाव आयोग का कहना है कि बार-बार यह साफ किया गया है कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट में भी यह बात साबित की जा चुकी है।
इमामगंज सीट : जीतनराम मांझी इमामगंज सीट पर अब आगे चल रहे हैं।
कृपया पेज को रिफ्रेश करते रहें ताकि आपको ताजा नतीजे मिल सकें
दोपहर 1:30 बजे सभी 243 सीटों के लिए चुनाव आयोग का रुझान: एनडीए 127 सीटों पर और महागठबंघन 106 सीटों पर आगे
Election Commission trends for all 243 seats at 1:30 pm: NDA leading on 127 seats – BJP 74, JDU 48, VIP 4, HAM 1
Mahagathbandhan ahead on 106 seats – RJD 66, Congress 21, Left 19
BSP leading on two, AIMIM on three, LJP on one & independents on four #BiharElectionResults pic.twitter.com/ALTHwroHDu
— ANI (@ANI) November 10, 2020
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), एचआर श्रीनिवास ने कहा कि करीब 4.10 करोड़ वोट पड़े, अब तक 92 लाख वोट गिने गए।
जेडीयू के अरुण मांझी फुलवारी सीट पर गोपाल रविदास से आगे चल रहे हैं।
पटना साहिब सीट पर कांग्रेस के प्रवीण सिंह पटना साहिब सीट पर नंद किशोर यादव से आहगे चल रहे हैं।
बीजेपी की गायत्री देवी परिहार सीट पर रितु कुमार से आगे चल रही हैं।
जदयू के श्रवण कुमार नालंदा सीट पर गुंजन पटेल से आगे चल रहे हैं।
आरजेडी के अश्वमेध देवी समस्तीपुर सीट से आगे चल रही हैं
आरजेडी के आलोक कुमार मेहता उजियापुर सीट पर शील कुमार राय से आगे चल रहे हैं।
RJD के आलोक रंजन झा सहरसा सीट पर लवली आनंद से आगे चल रहे हैं।
भाजपा के विजय खेमका पूर्णिया से आगे चल रहे हैं।
तरारी से सीपीआई के सुदामा प्रसाद भाजपा प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं।
jdu के बिजेंद्र प्रसाद यादव सुपौल सीट पर आगे चल रहे हैं।
VIP के मुकेश साहनी सिमरी बख्तियारपुर सीट से आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस के सुधीर कुमार सिकंदरा सीट से आगे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग ने कहा है कि दोपहर साढ़े 12 बजे तक सिर्फ 20 फीसदी वोटों की गिनती हुई है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार फाइनल नतीजे आने में कुछ देर हो सकती है क्योंकि कोरोना संकट की वजह से पोलिंग स्टेशन की संख्या ज्यादा है जिससे मतगणना की स्पीड स्लो हुई है
चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरुआत में कई जगह वोटों की गिनती धीरे हो रही थी लेकिन अब तेजी आई है।
बिहार चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में रुझान नहीं आने के बाद कांग्रेस नेता उदित राज Tweet करके कहा कि 'जब मंगल ग्रह &चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती ?' कहा कि 'अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रम्प हार सकते थे ?'

सुमन कुमार महासेठ और अरविंद कुमार पांडे पीछे, राजद आगे
मुजफ्फरपुर में बीजेपी विधायक सुरेश कुमार शर्मा कांग्रेस के बिजेन्द्र चौधरी से पीछे चल रहे हैं।
आरजेडी के अनंत सिंह आगे जेडीयू के राजीव लोचन नारायण सिंह पीछे
आरजेडी के गौतम कृष्ण महिषी सीट से आगे चल रहे हैं।
कुचायकोट में JDU के अमरेन्द्र कुमार पांडे आगे चल रहे हैं।
बीजेपी के मुरारी मोहन झा केओटी से आगे चल रहे हैं।
सभी 243 सीटों के लिए चुनाव आयोग का रुझान
चुनाव आयोग के मुताबिक एनडीए 127 सीटों पर आगे चल रही है, जिसमें बीजेपी 73, जेडीयू 47, विकाशेल इन्सान पार्टी 7 पर आगे है जबकि महागठबंधन 100 सीटों पर आगे चल रहा है, जिसमें राजद 61, कांग्रेस 20, वाम 19, बीएसपी 1 पर, AIMIM 2 पर, LJP 5 पर और निर्दलीय भी 4 पर आगे।
Election Commission trends for all 243 seats: NDA leading on 127 seats – BJP 73, JDU 47, Vikassheel Insaan Party 7
Mahagathbandhan ahead on 100 seats – RJD 61, Congress 20, Left 19
BSP leading on one, AIMIM on three, LJP on five & independents on seven #BiharElectionResults pic.twitter.com/8xEJWIqtZw
— ANI (@ANI) November 10, 2020
100 सीटों पर अभी तक पहले राउंड की मतगणना हो चुकी है।
तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा सीट से आगे।
पटना में पार्टी कार्यालय में जदयू समर्थक जश्न मनाने दिख रहे हैं।
#BiharElectionResults: JDU supporters and workers celebrate at party office in Patna as trends show NDA leading. pic.twitter.com/AF3YZHTmvj
— ANI (@ANI) November 10, 2020
एक बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज दोपहर एक बजे चुनाव आयोग के अधिकारी प्रेस ब्रीफिंग करेंगे। यह चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लाइव उपलब्ध होगा। उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन, चंद्रभूषण कुमार और आशीष कुंद्रा ब्रीफिंग करेंगे।

243 सीटों में से 223 सीटों के चुनाव आयोग के रुझान
चुनाव आयोग के मुताबिक एनडीए 117 सीटों पर आगे चल रही है, जिसमें बीजेपी 63, जेडीयू 48, विकाशेल इन्सान पार्टी 5 और एचएएम -1 पर आगे है जबकि महागठबंधन 95 सीटों पर आगे चल रहा है, जिसमें राजद 61, कांग्रेस 19, वाम 15, बीएसपी और एआईएमआईएम के पास एक-एक सीट पर बढ़त है, चार पर एलजेपी और पांच पर निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
राघोपुर : तेजस्वी यादव आगे सतीश कुमार यादव पीछे
इमामगंज : जीतनराम मांझी इमामगंज सीट से पीछे चल रहे
जुमई : श्रेयसी सिंह आगे विजय प्रकाश यादव पीछे
बरौली : रेयाजुल हक राजू आगे रामप्रवेश राय पीछे
Bihar Election Results 2020 Live Update
बाराचट्टी से आरजेडी की समता देवी आगे एलजेपी की रेणुका देवी पीछे
बनमंखी से आरजेडी के उपेंद्र शर्मा आगे भाजपा के कृष्ण कुमार ऋषि पीछे
अतरी से आरजेडी के अजय यादव आगे, जेडीयू की मनोरमा देवी पीछे
पति को मिल जाए उसका ‘प्यार’ इसीलिए पत्नी ने लिया तलाक, फिर गर्लफ्रेंड से करवाई शादी via
243 सीटों में से 200 के लिए चुनाव आयोग के रुझान:
चुनाव आयोग के मुताबिक एनडीए 102 सीटों पर आगे चल रही है, जिसमें बीजेपी 54, जेडीयू 42, विकाशेल इन्सान पार्टी 5 और एचएएम -1 पर आगे है जबकि महागठबंधन 88 सीटों पर आगे चल रहा है, जिसमें राजद 57, कांग्रेस 17, वाम 14, 1 सीट पर बीएसपी, 4 पर एलजेपी, जबकि एआईएमआईएम 2 और निर्दलीय 3 पर आगे चल रहे हैं।
इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
Khabreelal News App डाउनलोड करें प्ले स्टोर से। खबरों के अलर्ट के पाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/thekhabreelal
Follow us on Twitter http://twitter.com/khabreelal_news