बिहार ( Bihar ) में 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना (counting ) सुबह से शुरू हो गई है। कुछ समय बाद तय हो जाएगा कि बिहार की कमान किसके हाथों में जाएगी। हालांकि शुरूआती रूझान महागठबंधन ( mahagathbandhan ) की ठीक शुरूआत बता रहे है।

जनता ने किसे सत्ता की चाबी सौंपी है और किसे निराशा मिली है। इस सब का फैसला कुछ समय बाद आपके सामने होगा। इस चुनाव प्रचार के समय नीतीश कुमार ( nitish kumar ) कह चुके हैं कि यह उनका आखिरी चुनाव है। तो जाहिर है कि उनकी साख भी दांव पर लगी मानी जा रही है। वहीं, दूसरी ओर तेजस्वी यादव ( tejasvi yadav) पिता लालू प्रसाद यादव की छवि को पूरी तरह बदलकर खुद को सामने पेश करने का दावा कर रहे हैं। तेजस्वी यादव की रैलियों में समर्थन में बेजोड़ भीड़ का जुटना उनके लिए फायदेमंद माना जा रहा है।
महागठबंधन से पीछे हुआ एनडीए
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। शुरूआती रुझानों में एनडीए (NDA) गठबंधन छह तो महागठबंधन सात सीटों पर आगे चल रहा है।
बिहार में मतदान के यह रहे मुद्दे
इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल के अनुसार इस बार बिहार के 42 फीसदी लोगों ने विकास के मुद्दे पर वोट डाला। बेरोजगारी के मुद्दे पर 30 प्रतिशत वोट डाले गए। इस बार के चुनाव में तेजस्वी ने बेरोजगारी को एक बड़ा मुद्दा बनाया था। तेजस्वी ने वादा किया है कि सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में 10 लाख नौकरियां देने के फैसले पर हस्ताक्षर होंगे।

मतगणना केंद्र के प्रोटोकॉल
कोरोना संकट के कारण बूथों की संख्या में लगभग 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस बार 72 हजार बूथ की जगह 1 लाख 6 हजार 526 बनाने पड़े थे। मतगणना के लिए एक हॉल पर अधिकतम 14 टेबल होंगे। जहां हॉल छोटा होगा वहां 7 टेबल लगाए जाएंगे। मतगणना केंद्र पर मतगणना से पहले फॉगिंग मशीन से टेमीफॉस का छिड़काव अनिवार्य है। तीन पालियों में मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
कागज के गिलास में चाय-कॉफी पीते हैं तो आज ही कर दीजिए बंद, जानिए क्यों via
फतुहा और बख्तियारपुर के सबसे पहले आएंगे नतीजे
फतुहा और बख्तियारपुर के नतीजे सबसे पहले सामने आएंगे। फतुहा विधानसभा में 405 और बख्तियारपुर विधानसभा में 410 मतदान केंद्र हैं। कम मतदान केंद्र होने की वजह से मतों की गिनती जल्दी होने की संभावना है लेकिन दीघा, कुम्हरार और बांकीपुर विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम आने में देरी की संभावना है। इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मततदान केंद्रों की संख्या अधिक है। ईवीएम से एक राउंड की गणना करने में 15-20 मिनट का समय लगता है।
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
243 सीटों के लिए 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों के 414 हॉल में कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच मतों की गिनती होगी। सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 19 कंपनियां तैनात की गईं हैं। हर मतणना केंद्र पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें