उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर में एक खेत में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। युवक की जेब से मिले आधार कार्ड मिला है। उसकी पहचान मुरादाबाद जिले के मझोला निवासी राहुल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है युवक 6 दिन पहले अपने मामा के घर से अपने अपने घर लौट रहा यह, लेकिन घर नहीं पहुंचा था।
पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह नूरपुर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के सामने गन्ने के खेत में लोगों ने युवक का शव पड़ा देखा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

शव की पहचान राहुल पुत्र करन सिंह निवासी मझोला जिला मुरादाबाद के रूप में हुई। शव के पास में ही उसका मोबाइल भी मिला है। घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर ही पोस्टर लगे हुए थे जिन पर राहुल के गुमशुदा होने की बात लिखी थी।
Meerut : अवैध पटाखा फैक्ट्री पकड़ी, 20 बोरे सुतली बम समेत भारी मात्रा में पठाखे बरामद
पोस्टर पर लिखे नंबरों के आधार पर पुलिस ने राहुल के परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि राहुल 26 अक्टूबर को गजरौला में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। जहां से वह अकोंधा अपने मामा के घर आ गया था। 27 नवंबर की सुबह वह मामा के घर से अपने घर जाने के लिए निकला था, लेकिन देर शाम तक ही वह घर नहीं पंहुचा था।

राहुल के घर न पहुंचने की खबर से उसके मामा ने स्थानीय कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज करने के साथ ही क्षेत्र में गुमशुदी के पोस्टर लगवा दिए थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया की मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें