बरेली/Crime/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: बरेली जिले के थाना बिथरी चैनपुर पुलिस को शनिवार रात चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरियाणा में बनी अंग्रेजी शराब की 239 पेटियों से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया। शराब चोरी छिपे बिहार ले जाई जा रही थी। ट्रक में भरी अंग्रेजी शराब की कीमत ₹31 लाख से ज्यादा बताई गई है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के चलते बिथरी थाना पुलिस शनिवार रात हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। तभी राजस्थान के नंबरों वाले एक ट्रक को आते देखा। रुकवाकर तलाशी ली गई तो ट्रक में तिरपाल के नीचे हरियाणा मेड अंग्रेजी शराब की 239 पेटियां रखी थी। कड़ी पूछताछ में ट्रक के ड्राइवर.ने बताया कि वह अंग्रेजी शराब की ये पेटियां हरियाणा से बिहार को ले जा रहा था। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 31 लाख पचास हजार रुपये आँकी गई है। हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की बड़ी तस्करी में तीन तस्करों के नाम सामने आए हैं। एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि बाकी दोनों चलते ट्रक से कूदकर फरार हो गए।