चावल पर निर्यात शुल्क हटाने और मीरगंज नगर में पानी निकासी का पुख्ता इंतजाम कराने पर जोर
सत्य पथिक वेबपोर्टल/मीरगंज-बरेली/Agitation: भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारी- कार्यकर्ता मंगलवार को जिलाध्यक्ष इमरान अली खान के आवास पर एकत्रित हुए। सब जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे और उप जिलाधिकारी आवास पर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन दिया। ज्ञापन लेने उप जिलाधिकारी शालिनी ऐरन खुद अपने आवास के गेट पर आईं। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

इससे पहले तहसील गेट पर सभा में किसानों को संबोधित करते हुए यूनियन के जिलाध्यक्ष इमरान अली खांन दानिश और राष्ट्रीय महासचिव उसमान अली पाशा ने कहा कि सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी रवैया अपनाए हुए है। अभी कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ की मार से पूरा प्रदेश प्रभावित है। इसके बावजूद सरकार द्वारा चावल निर्यात पर 20 प्रतिशत टैक्स लगाकर किसानों को अपना धान औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर कर दिया है। किसानों के व्यापक हित में सरकार को चावल निर्यात पर लगाए गए शुल्क को फौरन हटा लेना चाहिए।

जिलाध्यक्ष इमरान अली खान ने मीरगंज नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को भी अवगत कराया कि मीरगंज मे पानी निकासी का कोई रास्ता नहीं है जिससे कई मोहल्लों के घरों में बरसात का गंदा पानी घुस जाता है। इन मोहल्लों के बाशिंदों को भारी परेशानी हो रही है। यदि जल्दी ही नाला निर्माण नहीं किया गया तो बरेली जनपद के साथ-साथ पूरे बरेली मंडल के यूनियन कार्यकर्ता भी धरना-प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में लालाराम गंगवार, दानिश खान जिला महासचिव, जसवीर सिंह, रवि, बासिद हुसैन, बाकिर हुसैन, उवैस अली खान, शानू खां, रिहान खान, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामनारायन गुप्ता, संजय गुप्ता, समर अली, श्याम सिंह यादव, वेदप्रकाश, आकीब हुसैन, सैयद नदीम हुसैन, सखावत खान आदि लोग मौजूद रहे।