बॉलीवुड (Bollywood Movies) अभिनेता वरुण धवन (Varun dhavan) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के कोरोना पॉज़िटिव होने की खबर सामने आई है। ये सभी कलाकार राज मेहता की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jug Jiyo) की शूटिंग कर रहे थे।

इनके साथ-साथ राज मेहता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिल्म फेयर (Film Fair) की रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीनों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, Khabreelal इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहा है।

इससे पहले, अनिल कपूर के भी संक्रमित होने की खबर आई थी, लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने की बात सामने आ रही है। फिलहाल, फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। कलाकारों ने इसी महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। इसमें कियारा आडवाणी और यूट्यूब सेंसेशन प्राजक्ता कोहली भी लीड रोल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!