#विश्व स्वर्ण फरिषद (डब्ल्यू जीसी) को उम्मीद, अगले कुछ दिनों में और सुधरेगी सोने की डिमांड

नई दिल्ली/business/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: देश में दोनों कीमती धातुओं के भाव में शुक्रवार को भी गिरावट दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में सोने की कीमत ₹661 घटकर ₹46,847 प्रति 10 ग्राम रह गई। वहीं, चांदी भी ₹347 रुपये घटकर ₹67,894 प्रति किलोग्राम रह गई है। पिछले कारोबारी सत्र में यह ₹68,241 प्रति किलोग्राम के भाव पर थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,815 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 26.96 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, “सोने की कीमतों में डॉलर इंडेक्स की तुलना में कमजोर कारोबार हुआ।” गौरतलब है कि भारत में जनवरी में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में 625 करोड़ रुपये का निवेश किया गया, जो इससे पिछले महीने के मुकाबले 45 फीसदी ज्यादा था। निवेशकों को उम्मीद है कि आगे जाकर सोने का बाजार अच्छा रहेगा।

साझा कोष कंपनियों के संघ एएमएफआई के आंकड़ों के मुताबिक स्वर्ण ईटीएफ में निवेश दिसंबर के अंत में 14,174 करोड़ रुपये के मुकाबले जनवरी के अंत में 22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 14,481 करोड़ रुपये हो गया। नवंबर 2020 में स्वर्ण ईटीएफ से 141 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई थी। दिसंबर में इसे 431 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश देखने को मिला मॉर्निंग स्टार इंडिया के सहायक निदेशक/शोध मैनेजर हिमांशु श्रीवास्तव, ने कहा कि सोने की कीमतें पिछले साल अगस्त में हुए गए सार्वकालिक उच्च स्तर से नीचे आ गई हैं। जनवरी के महीने में भी इसकी कीमतों में काफी गिरावट आई है।

विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की एक रिपोर्ट बताती है कि भारत की सोने की मांग बीते साल यानी 2020 में 35 फीसदी से भी अधिक घटकर 446.4 टन रह गई।   कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन और बहुमूल्य धातुओं के दाम अपने सार्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने से सोने की मांग में भारी गिरावट आई। रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि अब स्थिति सामान्य हो रही है। सतत सुधारों से उद्योग मजबूत हुआ है। ऐसे में इस साल 2021 के आने वाले महीनों में सोने की मांग में सुधार की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!