दिल्ली (delhi) के सिंधु बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच जारी भिडंत के बीच बड़ी खबर आ रही है। पंजाब और हरियाणा से आए किसानों ने सिंघु बॉर्डर पार कर दिल्ली में प्रवेश कर लिया है। सुबह से बॉर्डर पर डटे किसान दोपहर में उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव कर बैरिकेड्स तोड़ दिए। जवाब में पुलिस ने फिर से आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की। सुरक्षाबलों ने किसानों पर लाठीचार्ज भी किया।

कृषि कानून के खिलाफ धरना देने के लिए ‘दिल्‍ली चलो’ मार्च के तहत पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान दिल्ली की तरफ पैदल कूच कर रहे हैं. हरियाणा में कई जगहों पर किसानों को रोकने की तमाम कोशिशें की गई हैं. न मानने पर पानी की बौछारें, आंसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे हैं और सड़कें खोद दी गई हैं. इसके बाद भी किसान दिल्ली की तरफ बढ़ते जा रहे हैं. किसानों की मांग है कि सरकार एमएसपी के लिए गारंटी कानून लेकर आए. ऐसे में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान अपना धरना खत्म कर दें और तीन दिसंबर को वो वार्ता करेंगे, लेकिन किसान कह रहे हैं कि अब दिल्ली में ही वार्ता होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!