भारत बंद को लेकर उत्तरप्रदेश में कार्रवाई शुरू हो गई है। लखनऊ में पुलिस ने भारतीय किसान मंच के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को हिरासत में ले लिया है। कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते पुलिस ने उन्हें उनके ऑफिस से गिरफ्तार किया, उधर वाराणसी में भी दर्जनभर से ज्यादा सपा नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया है। बता दें कि भारत बंद के दौरान योगी सरकार ने अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।

अखिलेश यादव के खिलाफ यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई
योगी सरकार ने पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ी कार्रवाई की है। कोरोना संकट के दौरान सोमवार को किसानों के समर्थन प्रदर्शन के दौरान उन पर ये कार्रवाई की गई है। यूपी पुलिस ने अखिलेश समेत पार्टी के 28 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि सपा कार्यकर्ता और उनके मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है।