बिहार चुनाव में 243 सीटों में से 11 सीटों पर नतीजों की घोषणा हो चुकी है । कांग्रेस और VIP एक – एक सीट पर जीती है। इस समय रुझानों में NDA 121 सीटों पर आगे है। महागठबंधन 115 सीटों पर आगे है। बिहार में रुझानों में आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं।

शाम करीब 6.30 बजे तक राज्य में RJD अब BJP से आगे निकल गई है। BJP 71 सीटों पर आगे है और RJD 77 सीटों पर आगे है। BJP ने 5 , RJD और JDU ने 2-2 सीटों पर जीत दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!