डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन अमरीका के 46वे राष्ट्रपति होंगे। बीबीसी के अनुमान के मुताबिक, अहम माने जा रहे पेंसिल्वेनिया राज्य में जो बिडेन ने बड़ी जीत हासिल कर ली है। उन्होंने व्हाइट हाउस तक पहुंचने के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के आंकड़े को पार कर लिया है। इस चुनाव में साल 1900 के बाद सबसे अधिक वोट पड़े हैं। बिडेन अभी तक 7 करोड़ से अधिक वोट जीत चुके हैं ।
