भिटौरा स्टेशन के पास साप्ताहिक भागवत कथा समारोह में कथावाचक श्रीकृष्णाचार्य का उद्बोधन, समापन कल

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली/आस्था/सत्य पथिक न्यूज. नेटवर्क: भिटौरा रेलवे स्टेशन के पास चल रहे संगीतमय साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा अनुष्ठान में विद्वान कथावाचक स्वामी कृष्णाचार्य महाराज ने समझाया कि मनुष्य स्वयं अपना निर्माता है। वह अच्छे-बुरे जो भी कर्म करता है, उनके परिणाम देर-सवेर उसे भुगतने ही पड़ते हैं। 
स्वामी जी ने भगवान श्री कृष्ण के मथुरा जाने, रुक्मणी से विवाह सहित भावविभोर कर देने वाले विभिन्न प्रसंग सुनाए। बताया- गोपियों का भगवान के प्रति अनन्य प्रेम है भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी की ध्वनि सुनते ही घर के सारे काम छोड़कर दौड़ी चली आती हैं। गोपियों की कृष्ण के प्रति अनन्य निष्ठा है। गोकुल से पहली बार मथुरा जाने के प्रसंग को कथावाचक ने बड़े ही मार्मिक ढंग से समझाया। 
बताया, श्रीमद्भगवत कथा भगवान श्रीकृष्ण की अलौकिक लीलाओं की भाव भरी कथा है जो भावनाशील हैं, वही इस कथा का लाभ ले पाते हैं। कथा में आना अलग बात है, सुनना अलग बात है लेकिन कथा के अच्छे विचारों को आत्मसात करना, अपने व्यवहार में उतारना अलग पहलू है। उन्होंने सभी श्रोताओं से कल सोमवार को भागवत अनुष्ठान के समापन समारोह में दोपहर 12:00 बजे अवश्य आने का आग्रह किया। इससे पूर्व केसी शर्मा, विनोद पांडे, प्रेमपाल सिंह, रामपाल सांखला, भूप राम मौर्य, प्रिंस चौहान आदि ने कथावाचक श्री आचार्यजी का

माल्यार्पण कर वंदन-अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!