बीएसएनएल (BSNL) ने ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट स्पीट को बेहतर बनाने के लिए भारत एयर फाइबर सेवा का शुभारंभ किया। मंगलवार को क्षेत्र के गांव हसुपुरा में भारत संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक शंकर दयाल यादव ने भारत एयर फाइबर सेवा का फीता काटकर शुभारंभ किया। बीएसएनएल (BSNL) ने ग्रामीण क्षेत्रों में फास्ट इंटरनेट की स्पीड, वायस सेवा को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए गांव में स्थित बीएसएनएल (BSNL) टावर पर तकनीकी उपकरणों को लगाकर सेवा शुरू की है।

(BSNL)

10 से 100 Mbps speed होगी

महाप्रबंधक शंकर दयाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश पश्चिमी परिमंडल में यह सेवा शुरू करने वाला जनपद बिजनौर दूसरा जिला है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व पीलीभीत जनपद में यह सेवा जारी की गई है। उन्होंने इंटरनेट सेवा से जुड़े प्लान के बारे में विस्तार से बताते हुए 491 रुपये से शुरू होकर 1277 रुपये प्रतिमाह में 10 से 100 एमबीपीएस का हाई स्पीड डाटा अलग अलग प्लान के अंतर्गत दिया जायेगा। इस दौरान गांव में नए आठ कनेक्शन बुक किए गए।

छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल

(BSNL)

जनसेवा केंद्र, स्कूल कॉलेजों का काम होगा आसान

बीएसएनएल (BSNL) की सेवा से ग्रामीण क्षेत्र में नए रोजगार जैसे सीएससी, आधार सेंटर आदि को खोलने के लिए बीएसएनएल स्टेटिक आईपी सेवा भी अपनी इस सेवा के माध्यम से उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर बीएसएनएल (BSNL) के डीजीएम ललित मोहन सिंह, एजीएम राकेश कुमार, एसडीओ कासिफ जमील, जेटीओ भूपेन्द्र कुमार, ए के सिसोदिया सेवानिवृत्त नगर आयुक्त, राघवेंद्र सिंह, विक्रांत कुमार, ग्राम प्रधान पति परम सिंह, सुरेश राणा प्रधान अस्करीपुर, इसरार अहमद, सोवीर चौधरी, सुशील चौधरी आदि मौजूद रहे।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!