नई दिल्ली, सत्य पथिक न्यूज. नेटवर्क: शुक्रवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के दौरान संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के बैठने की खास व्यवस्था की गई है। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सदस्यों को तीन स्थानों पर बैठाया जाएगा। राज्यसभा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 144 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था सेंट्रल हाल में होगी। इसमें सभी मंत्री, राज्यसभा और लोकसभा की सभी समितियों के अध्यक्ष, विभिन्न दलों के नेता सदन, प्रधानमंत्री और भाजपा, कांग्रेस के अध्यक्ष शामिल होंगे।

बाकी सभी संसद सदस्यों को राज्यसभा और लोकसभा के चैंबरों में बैठाया जाएगा। राज्यसभा की ओर से बताया गया कि सत्र शुरू होने से पूर्व राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू और अन्य कई सदस्यों ने कोरोना का टेस्ट करा लिया है। राज्यसभा सचिवालय के 1,209 कर्मचारियों ने भी टेस्ट करा लिया है।

शुक्रवार को राज्यसभा की बैठक दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगी। जबकि एक फरवरी को आम बजट पेश होने के एक घंटे बाद बैठक शुरू होगी। अन्य कार्य दिवसों पर बैठक सुबह नौ बजे से दिन में दो बजे तक चलेगी।

वहीं लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस बार बजट की प्रति, दस्तावेज और आर्थिक सर्वेक्षण सदन के पटल पर रखे जाने के बाद ऑनलाइन यानी डिजिटल माध्यम के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस बार बजट की कागज की प्रतियां उपलब्ध नहीं कराई जाएंगी। पिछले मानसून सत्र की तरह इस सत्र में भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाएगा। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पांच-पांच घंटे की पालियों में संचालित की जाएंगी।

सचिवालय ने बताया है कि राज्यसभा की कार्यवाही सुबह की पाली में जबकि लोकसभा की कार्यवाही शाम की पाली में चलेगी। चूंकि कोरोना संकट के चलते संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया जा सका था लिहाजा इस सत्र में प्रश्नकाल होगा। इससे पहले मानसून सत्र में भी समय की कमी के कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका था। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक इस बार बजट सत्र का पहला हिस्सा 15 फरवरी को समाप्त होगा जबकि दूसरा हिस्सा 8 मार्च से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!