Renault Kwid on Easy EMI : हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास भी कार (CAR) हो, लेकिन बजट की कमी और बढ़ती EMI की वजह से हर कोई इस सपने को पूरा नहीं कर पाता। ऐसे में आपको मायूस होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप केवल 144.23 रुपये रोजाना की आसान किस्त (CAR Loan) पर आसानी से खरीद सकते है। आइए जानते है आप Renault की कौन सी कार को खरीद सकते हैं…

Renault Kwid को खरीदें केवल 144.23 रुपये प्रतिदिन की EMI पर- माइलेज के मामले में Kwid जबरदस्त कार है। इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम (Ex Showroom) कीमत 2,99,800 रुपये से शुरू होती है। यदि आप इस कार को खरीदते है तो आपको ये कार दिल्ली में ऑन रोड 3,29,835 रुपये की पड़ेगी। जिसमें आरटीओ के 11,992 रुपये और इंश्योरेंस के 18,043 रुपये शामिल है। यदि आप 50 हजार रुपये डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको प्रतिदिन केवल 144.23 रुपये की किस्त देनी होगी.
7 साल तक देनी होगी EMI- यदि आप इस कार को SBI से फाइनेंस (SBI Car loan) कराते है तो आपको 7.75% का ब्याज देना होगा। 7 साल के लोन में मासिक EMI 4,327 रुपये होगी। इस हिसाब से देखें तो आपको हर रोज मात्र 144.23 रुपये देना होगा।
Renault Kwid का इंजन- रेनॉ की इस कार में 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन का विकल्प का इंजन मिलता है। Renault Kwid का 0.8-लीटर इंजन 5600 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें
https://khabreelal.com/success-journey/the-photos-of-sukma-dm-viral-in-social-media-peoples-shocked-after-hus-photos/