वैसे दिल्ली को पढ़े-लिखे लोगों का शहर कहा जाता है। लेकिन कोरोना (Corona ) के बढ़ते खतरे को देखते हुए भी लोग समझने को तैयार नहीं है। बाजारों में नासमझों की तरह भीड़ जुटा रहे हैं। आपको पता दिल्ली (Delhi) में में जिस तहर कोरोना (Corona ) मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। उस प्रकार वहां के लोगों में कोरोना खौफ बेअसर है।

केंद्र, राज्य सरकार दिल्ली में अनेक प्लान बनाकर दोबारा से बढ़े मामलों को रोकने की कोशिश में हैं परंतु लोग मानने को तैयार नहीं है। रविवार को दिल्ली के सरोजनी नगर बाजार (Sarojni nagar market) का हाल देखने लायक था। बाजार में जबरजस्त भीड़ देखनें को मिली। वर्तमान में दिल्ली में कुल मामले 5,23,117 हैं। पिछले स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 39,741 सक्रिय मामले शामिल हैं।
#WATCH: People in large numbers seen shopping at Delhi's Sarojini Nagar Market amid spike in #COVID19 cases.
— ANI (@ANI) November 22, 2020
The total cases in Delhi stand at 5,23,117 including 39,741 active cases, as per last health bulletin. pic.twitter.com/CizWayQOLV
लोगों को खुद समझना होगा
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैलने के कारण दोबारा लॉकडाउन की बात सामने आ रही है। परंतु इसकी अभी प्रशासिनक पुष्टि नहीं है। हालांकि दोनों ने हॉटस्पॉट एरियाज के बाजारों को बंद करने की बात कही है।
सरोजिनी नगर : दिल्ली के हॉट शॉपिंग डेस्टिनेशनंस की बात करें तो उसमें सरोजिनी नगर मार्केट का नाम भी लिया जाता है। यहां भी रोजाना सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को टूटते हुए देखा जा सकता है। रविवार को पूरे दिन सरोजनी नगर मार्केट का यही हाल देखा गया। लोग बिना डरे, बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए खूब खरीददारी करते नजर आए।
इतना ही नहीं, लक्ष्मी नगर, करोल बाग, चांदनी चौक और सदर बाजार में लोग शॉपिंग करने आ रहे हैं। अगर यही हालात रहे तो शासन को लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें