यह खबर उन लोगों के लिए है जो सर्दियों के मौसम में घर में या पार्टियों में जाकर खूब शराब पीते हैं। दरअसल मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है, ऐसे में घर में बैठे-बैठे या नए साल की पार्टी में शराब पीना बहुत नुकसानदेह साबित हो सकता है। 

drink
source : CheckUp and Choices

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में 28 दिसंबर से शीत लहर की स्थिति गंभीर होने की संभावना है। इन राज्यों के कई क्षेत्रों में पाला और घना कोहरा पड़ने की संभावना है। इस दौरान फ्लू, जुकाम, नाक से खून निकलने जैसी समस्याएं होने की आशंका है और जो ऐसे दिक्कतों से जूझ रहे हैं, लंबे समय तक ठंड रहने के कारण उनकी परेशानियां भी बढ़ेंगी।

इसलिए लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे शराब ना पिएं। क्योकि शराब से आपके शरीर का तापमान कम होता है। नए साल और उसके अगले कुछ दिनों तक आपको घर के भीतर रहने की जरूरत है। विटामिन सी युक्त फलों का सेवन करें, अपनी त्वचा को नरम रखें जिससे कड़ाके की ठंड के प्रभाव से बचा जा सके।

अगले कुछ दिनों में यहां होगी भारी बर्फबारी
पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि विक्षोभ समाप्त होने के बाद पश्चिमी हिमालय से ठंडी और रूखी पछुआ हवा चलेगी जिससे उत्तरी भारत में न्यूनतम तापमान गिरेगा और यह तीन से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों के लिए शीतलहर का अनुमान जताया है, इस दौरान अधिकतम तापमान 10 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री से भी नीचे जा सकता है। एक गंभीर शीत लहर तब होती है जब न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक जाता है और अधिकतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!