CBSE Board Exams 2021 Latest Update: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं जनवरी फरवरी माह में नहीं होगीं। मंगलवार को परीक्षा की तारीखाें की घाेषणा होने की संभावना थी, लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पाेखरियाल निशंक ने साफ करते हुए कहा कि परीक्षाएं जनवरी-फरवरी में नहीं होंगी, इसकी तिथि बात में बताई जाएगी।

शाम 4 बजे आयोजित विशेष चर्चा में मौजूद शिक्षकों ने परीक्षाओं से जुड़े सवाल सीधे केंद्रीय शिक्षा मंत्री से पूछा। बताया जा रहा है कि आमतौर पर बाेर्ड परीक्षा की घाेषणा नवंबर में होती है, पर इस बार कोरोना महामारी के कारण एलान में देरी हो रही है। Also Read – खुशखबरी: समय पर चुका दिया 10 हजार का लोन, तो फिर मिलेगा 50 हजार रुपए का लोन
इससे पहले भी छात्रों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा था कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर उन्हें बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। परीक्षाएं होने से काफी पहले ही तिथि जारी कर दी जाएगी। सीबीएसई पहले ही साफ कर चुका है कि ऑनलाइन परीक्षाएं नहीं होंगी, केवल पेन पेपर मोड में ही आयोजित की जाएंगी।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें