CBSE 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा केंद्रों को गूगल मैप से जोड़ा जाएगा। छात्रों को उनके प्रवेश पत्र से परीक्षा केंद्र के लोकेशन का पता चलेगा। केंद्र तक सभी छात्रों को पहुंचने में परेशानी न हो इसलिए बोर्ड ने सभी स्कूलों को गूगल मैप से जोड़ने के आदेश दिए हैं। इसके लिए बोर्ड ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सभी स्कूलों से आने – जाने के रास्ते और स्कूल का सही पता उनके पिन कोड के साथ मांगा गया है।

दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ायी जाएगी। इससे उन स्कूलों को भी केंद्र बनाया जाएगा जहां पर अभी तक केंद्र नहीं रहता था। छात्रों को केंद्र तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए गूगल मैप से केंद्रों को जोड़ा जाएगा। केंद्र की जानकारी परीक्षार्थी को उनके प्रवेश पत्र से भी मिलेगा। इससे छात्र केंद्र पर आसानी से पहुंच सकेंगे।
बोर्ड के।मुताबिक प्रवेश पत्र जारी होने के बाद छात्र गूगल मैप एप को डाउनलोड कर सकेंगे। इस एप की मदद से छात्र अपने केंद्र के रास्ते के साथ स्कूल का सही पता जान पाएंगे।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें