चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ (CCS university meerut) ने स्नातक के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन ओपन किए हैं। ऐसे छात्र छात्र-छात्राएं जो एडमिशन से वंचित रह गए हैं वह 28 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (CCS online registration 2020-21) कराकर संबंधित कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

CCS university meerut

सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ (CCS university) की ओर से रविवार को एक विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें कुलपति के आदेशानुसार विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों/संस्थानों में संचालित स्नातक (UG) स्तर के सभी Self-Financed पाठ्यक्रमों सत्र 2020-21 के आनॅलाईन पंजीकरण पुनः 28 से 31 दिसंबर 2020 तक खुल रहें है।

नहीं भरना होगा कॉलेज और कोर्स

विश्विद्यालय ( University) ने स्पष्ट किया है कि छात्र को रजिस्ट्रेशन (Registration) के समय कॉलेज व कोर्स नहीं भरना होगा। बताया है कि समस्त पहले से पंजीकृत परन्तु अप्रवेशित अभ्यर्थी तथा नऐ पंजीकृत अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आईडी से लॉगइन करके ब्लेन्क ऑफर लेटर (Blank offer letter) दिनांक 28.12.2020 से 31.12.2020 तक डाउनलोड कर सकते है तथा अपनी इच्छा से कोई भी कालेज व Self-Financed कोर्स जिस कालेज में उक्त कोर्स में सीटें रिक्त हो स्वंय भरकर सम्बंधित महाविद्यालयों / संस्थानों में प्रवेश हेतु दिनांक 31.12.2020 तक सम्पर्क कर सकते है।

सम्बंधित महाविद्यालय /संस्थान नियमानुसार प्रदेश कर दिनांक 31.12.2020 तक ऑनलाईन प्रवेश पोर्टल पर अभ्यर्थियों का प्रवेश सम्पुष्ट (कन्फम) कर लें।

इन कोर्स के लिए नहीं है रजिस्ट्रेशन

बीएएलएलबी, बीकॉम, एलएलबी, बीबीए, बीपीईएस एवं बीएससी फिजिक्ल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एण्ड स्पोर्ट्स आदि।

CCS university meerut admission

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!