रायपुर, छत्तीसगढ़-सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया है।

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम शनिवार सुबह नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। सुरन्नार और टेटम गांवों के बीच स्थित एक जंगल में सुबह करीब 10 बजे नक्सलियों के एक गुट ने सुरक्षा बलों. पर हमला कर दिया। दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी।



एसपी पल्लव ने कहा, “गोलीबारी बंद होने के बाद मुचकी मासा के रूप में पहचाने गए एक नक्सली का शव एक हथियार के साथ घटनास्थल से बरामद किया गया। मासा, जो एक जनमिलिशिया कमांडर के रूप में सक्रिय था, क्षेत्र में कई नक्सली घटनाओं में शामिल था।उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था।


पहले भी सुरक्षा बलों को इस तरह की कामयाबी मिल चुकी है। जान की बाजी लगाकर सुरक्षा बल कई दुर्दांत नक्सलियों को ढेर करते रहे हैं। इस राज्य में नक्सली आए दिन हमले करते रहते हैं। इन्हें रोकने के लिए सरकार की तरफ से भी सभी कोशिशें की जाती हैं। यही नहीं, नक्सलियों को पकड़ने के लिए सरकार द्वारा इन पर इनाम भी घोषित किया जाता है।


नक्सलियों का काल बनेंगी 34 महिला कमांडो, लेंगी कोबरा ट्रेनिंग


अब नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए महिला कमांडो भी कार्य करेंगी। दरअसल,सीआरपीएफ ने महिला कमांडो को नक्सल विरोधी अभियान में शामिल किया है। इसके तहत 6 महिला बटालियन की 34 महिला कर्मियों को 3 महीने के लिए कोबरा प्री-इंडक्शन ट्रेनिंग लेनी होगी। सभी महिलाओं की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनके बैच को पुरुष समकक्षों के साथ LWE क्षेत्रों ( LWE areas) में तैनात किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!