कई दिन से जारी घना कोहरा भी बना आफत, फ्लाइट्स रोकीं, घंटों देरी से चल रहीं ट्रेनें भी


नई दिल्ली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: दिल्ली, यूपी, बिहार सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में हाड़कंपाऊ सर्दी का सितम जारी है। पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण ठंड के बीच शीतलहर और घना कोहरा भी आफत बना हुआ है। घने कोहरे से विजिबिलटी दृश्यता भी काफी कम हो गई है, जिसका प्रतिकूल असर ट्रेनों और फ्लाइट्स पर पड़ रहा है। ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। वहीं, कड़ाके की ठंड के बीच बिहार के कई इलाकों में बारिश होने से पारा काफी नीचे खिसक गया है। देश के कई राज्यों में तापमान कई दिन से सामान्य से भी कम दर्ज हो रहा है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी जारी है। लद्दाख में बर्फबारी देखने के लिए बड़ी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं।

जल्दी नहीं जाएगी, फरवरी में भी कंपाएगी ठंड

जनवरी खत्म होने को है, लेकिन ठंड अपने चरम पर है। रिपोर्ट की मानें तो ठंड के इस प्रकोप से लोगों को अभी राहत नहीं मिलती दिख रही है। मौसम विभाग ने फरवरी के पहले हफ्ते में देश भर में हल्की बारिश और सामान्य से तेज हवा चलने का अनुमान जताया है। 2-3 फरवरी को उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश हो सकती है।

उत्तर भारत के इन राज्यों में Dense & Light Fog घना और हल्का कोहरा

शीतलहर और बारिश की आफत से परेशान लोगों के लिए कोहरा भी लगातार परेशानी का सबब बना हुआ है। शुक्रवार को भी पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग इलाके घन कोहरे की चादर में लिपटे रहे। वहीं चंडीगढ़, दिल्ली,पश्चिम बंगाल, सिक्किम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर हल्का कोहरा दर्ज किया गया है। उधर, बिहार में बारिश के कारण बड़ी ठंड से भी अभी लोगों को राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक. अगले तीन-चार दिनों तक यहां ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है। इसका मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ के पूर्ण रुप से सक्रिय रहने और हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू कश्मीर में हो रही बर्फबारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!