नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19… प्रत्येक कॉल के दौरान लोगों को अमिताभ बच्चन की यह आवाज अब खटकने लगी है।सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कोरोना कॉलर ट्यून (corona caller tune) को बंद करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि कोरोना कॉलर ट्यून दिन में सिर्फ एक ही बार सुनाया जाए, क्योंकि इमरजेंसी की स्थिति में कोरोना कॉलर ट्यून से काफी दिक्कत होती है। 

अब यूजर्स ने इस कॉलर ट्यून को बंद का जुगाड़ निकाल लिया है। दावा है कि एयरटेल और जियो के नंबर पर कोरोना कॉलर ट्यून बंद करने वाला तरीका 100 फीसदी काम कर रहा है। हालांकि हमने यह तरीका ट्राई नहीं किया है।

Airtel के नंबर पर कैसे बंद करें कोरोना कॉलर ट्यून

  • यदि आपके पास एयरटेल का नंबर है तो *646*224# डायल करें और फिर 1 दबा दें।
  • दूसरा तरीका यह है कि जैसे ही कोरोना ट्यून आपको सुनाई दे, तुरंत * या 1 दबा दें।

Vodafone के नंबर पर कैसे बंद करें कोरोना कॉलर ट्यून

  • CANCT लिखकर 144 पर भेज दें या कोरोना ट्यून सुनाई देते ही * या 1 दबा दें।

Jio के नंबर पर कैसे बंद करें कोरोना कॉलर ट्यून

  • STOP लिखकर 155223 पर भेज दें या फिर कोरोना ट्यून सुनाई देते ही * या 1 दबा दें।

BSNL के नंबर पर कैसे बंद करें कोरोना कॉलर ट्यून

  • UNSUB लिखकर 56700 या 56799 भेज दें

नोट– यह रिपोर्ट सोशल मीडिया यूजर्स के दावे के आधार पर बनाई गई है। इस रिपोर्ट का मकसद सरकार के कोरोना जागरूकता अभियान में बाधा पहुंचाना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!