दिवाली से पहले राज्य के 15 लाख कर्मचारियों को तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक माह के बोनस (bonus) भुगतान की मंजूरी दे दी है। पूर्व की तरह ही कर्मचारियों को बोनस का 25 प्रतिशत ही नकद दिया जाएगा। जबकि बाकी का जीपीएफ (GPF) में जमा होगा।

करीब 7 हजार रुपये है बोनस

जानकारी के मुताबिक तदर्थ बोनस भुगतान के लिए मासिक (monthly) परिलब्धियों की अधिकतम सीमा 7,000 रुपये तय की गई है। मार्च-2020 की वास्तविक औसत परिलब्धियां 7000 रुपये मानते हुए 30 दिन का बोनस 6908 रुपये मिलेगा। 4,800 रुपये ग्रेड पे तक पाने वाले अराजपत्रित कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

Mirzapur 2 : फैंस को मुन्ना और गुड्डू बनाएगा Prime Video, बस करना है ये काम

1727 रुपये ही मिलेंगे नकद

बोनस का 25 प्रतिशत करीब 1727 रुपये ही नकद दिए जाएंगे। जबकि 75 फीसदी भुगतान जीपीएफ, पीपीएफ या एनएससी के रूप में मिलेगा। इस तरह कर्मचारियों को बोनस के 6908 रुपये में से 1727 रुपये ही नकद रूप में मिलेंगे। वहीं, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के तदर्थ बोनस की अधिकतम सीमा 1200 रुपये होगी। यानी 30 दिन के लिए 1184 रुपये मिलेगा। जो कर्मचारी भविष्य निधि खाते का सदस्य नहीं है, उसे जीपीएफ में जमा की जाने वाली 75 प्रतिशत राशि का एनएससी (NSC) दिया जाएगा या उसके पीपीएफ एकाउंट में जमा किया जाएगा।

पूरा बोनस नकद चाहते थे कर्मचारी

कोरोना की वजह से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता स्थगित है। कर्मचारी दीवाली त्योहार के पहले बोनस का पूरा भुगतान नकद चाहते थे। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद राज्य के कर्मचारियों को इसकी पूरी उम्मीद भी थी।  मगर, राज्य सरकार ने महामारी के दौर में अपने आर्थिक संसाधनों व प्राथमिकताओं को देखते हुए सामान्य दिनों की तरह केवल 25 प्रतिशत ही नकद देने का फैसला किया।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!