मेरठ (Meerut) में किसानों की जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM yogi adityanath) ने कहा कि गन्ना किसानों (farmers) को पाई-पाई का भुगतान होगा, कोई रोक नहीं पाएगा।

कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसानों को ढाल बनाकर देश की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे है उनके मनसूबे पूरे नही होने दिए जाएंगे। सीएम योगी आज (रविवार) मेरठ में हैं। वहां वो कृषि विश्वविद्यालय (agricultural university Meerut) में केंद्रीय पुस्तकालय (Central Library) का लोकार्पण और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

325 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया
CM yogi ने 325 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने संबोधन में कहा कि मेरठ (Meerut) की धरती आंदोलन की धरती रही है। कहा कि किसान सम्मान निधि कभी नहीं रुकेगी। कृषि कानून को लेकर योगी ने कहा कि इससे कुछ लोगों को परेशानी हो रही है। किसानों के सहारे देश की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की जा रही है।