सत्य पथिक वेबपोर्टल/नई दिल्ली/entertainment: जिम में एक्सरसाइज के दौरान तेज अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में भर्ती कराए गए मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की Cardiac Care Unit सीसीयू में हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

एम्स के सूत्रों के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की गई जिसमें एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉक मिला है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत फिलहाल बेहद नाजुक है। लिहाजा उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
58 साल के राजू श्रीवास्तव को बुधवार सुबह जिम में ट्रेड मिल पर दौड़ते वक्त अचानक तेज हार्ट अटैक आया था। उनके सीने में अचानक दर्द उठा और वे नीचे गिर गए थे। इसके बाद राजू श्रीवास्तव को उनके जिम ट्रेनर फौरन अस्पताल लेकर गए।
राजू के पीआरओ अजीत का कहना है कॉमेडियन पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली में थे। सुबह जिम गए थे। राजू श्रीवास्तव की गंभीर हालत के बाद उनके फैंस परेशान हैं और जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।