उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में बृहस्पतिवार को मंडलायुक्त ने मेट्रो स्टेशन (metro station) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यकत दिशा निर्देश दिए। वहीं, तय लक्ष्य में कार्य पूरा करने की बात कही।

कानपुर में मेट्रो(kanpur metro) का काम तेजी से चल रहा है। अगले साल दिसंबर तक मेट्रो (metro) चलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में मंडलायुक्त राजशेखर ने आईआईटी गेट के पास मेट्रो स्टेशन (metro station) का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कानपुर मेट्रो का काम तेजी से किया जा रहा है। उम्मीद है कि अपने तय समय में कार्य हो जाएगा। जिससे कानपुरवासी मेट्रो (metro ) की सुविधा ले सकेंगे।
Corridor-1 का चल रहा कार्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशों पर “कानपुर मेट्रो” (Kanpur metro) का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। Corridor-1 (IIT से मोतिझील) के लिए मेट्रो Dec 2021 में प्रारम्भ करने हेतु तैयारियां की जा रही है।