मीरगंज के गांव ठिरिया बुजुर्ग में संगठन सृजन चौपाल में बोले वरिष्ठ कांग्रेसी

मीरगंज-बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: रविवार को मीरगंज विधानसभा की न्यायपंचायत गहवरा के ग्राम ठिरिया बुजुर्ग में कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन सृजन अभियान के तहत चौपाल लगाई गई। वरिष्ठ कांग्रेसी मोहनलाल सागर की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में कांग्रेस प्रदेश महासचिव ब्रह्मस्वरूप सागर ने कहा कि देश के अन्नदाता को अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिये सड़कों पर उतरना पड़ रहा है और केंद्र की मोदी सरकार उस पर लाठी बरसाने का काम कर रही है। किसानों पर काले कृषि कानून जबरन थोपे जा रहे हैं।

चौपाल में जिलाध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी ने कहा कि आज देश को कांग्रेस की जरूरत है। मोदी सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। लोगों को समझना होगा कि देश को कहाँ ले जाया जा रहा है? कांग्रेस देश के किसानों के साथ डटकर खड़ी है। कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहे इंजीनियर अनीस अहमद खां ने लोगों से कांग्रेस के साथ जुड़ने का आह्वान किया।

जिला उपाध्यक्ष और मीरगंज चेयरमैन मोहम्मद इल्यास अंसारी ने कहा कि मौजूदा सरकार में हर जाति-वर्ग का शख्स परेशान है। केंद्र सरकार चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए देश के अन्नदाताओं के साथ अन्याय कर रही है। चौपाल का संचालन जिला महासचिव मुराद बेग ने किया। ब्लॉक अध्यक्ष मनोज शर्मा ने संगठन की बारीकियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में राहुल शर्मा को न्याय पंचायत गहवरा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

इस दौरान जिला सचिव रामपाल माली, जिला सचिव केहरि सिंह मौर्या, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शेख रिज़वान वारसी, सचिव बिलाल खां, एनएसयूआई जिला महासचिव अकरम सैफ़ी, राजीव कुमार सारस्वत, कमल राना, अजय शर्मा, नदीम अख्तर, टिंकू भारद्वाज, मनोज गुप्ता, इरफान अन्सारी, सत्यवीर सागर, असलम अन्सारी, जाकिर अल्वी, भोले कश्यप , कंचन कश्यप, नासिर माहिगीर, हरिशंकर राठौर, ध्रुव प्रकाश मिश्रा नईम अन्सारी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!