सत्य पथिक वेब पोर्टल, नई दिल्ली: कांग्रेस को जून 2021 तक अपना नया अध्यक्ष मिल जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति CWC की बहुप्रतीक्षित मीटिंग के बाद यह दावा किया है।

बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति CWC की बैठक हुई। अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी की ये मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में सोनिया गांधी ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

कांग्रेस कार्यसमिति(CWC) ने किसानों के मुद्दे पर एक प्रस्ताव भी पारित किया। इसके अलावा COVID टीकाकरण के लिए वैज्ञानिकों को धन्यवाद देने और लोगों से आगे आने की अपील करने के लिए भी प्रस्ताव पारित किया। इसके अलावा इस बैठक में सीडब्ल्यूसी ने अर्नब गोस्वामी की व्हाट्सएप चैट लीक को राष्ट्रीय सुरक्षा भंग करने का गंभीर मामला बताते हुए संयुक्त संसदीय समिति(जेपीसी) से जांच कराने की मांग संबंधी प्रस्ताव भी पारित हुआ।

Mn

कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर हमला

सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया गांधी ने किसान आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर हमले किए। सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार ने परामर्श के सारथी के माध्यम से किसानों के मुद्दे पर चौंकाने वाली असंवेदनशीलता और अहंकार दिखाई है। सोनिया ने कहा कि यह स्पष्ट है कि 3 खेती कानून जल्दबाजी में तैयार किए गए थे, संसद ने जानबूझकर उन्हें जांचने के अवसर से वंचित किया गया। सोनिया गांधी ने अर्थव्यवस्था पर केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि घबराहट के निजीकरण ने सरकार को जकड़ लिया है।

कोरोना को लेकर भी हमलावर हुईं सोनिया

कोरोना टीकाकरण पर बोलते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि आशा है कि कोविड टीकाकरण प्रक्रिया जारी रहेगी और पूरी तरह से पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने अनकही पीड़ा झेली है, जिस तरह से सरकार ने COVID-19 महामारी का प्रबंधन किया है। उन्होंने कहा कि दाग को ठीक होने में कई साल लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!