सत्य पथिक वेबपोर्टल/फतेहगंज पश्चिमी-बरेली/Hydle lineman injured: फतेहगंज पश्चिमी विद्युत उप केंद्र पर संविदा पर कार्यरत लाइनमैन शनिवार रात जली लाइन के तार जोड़ते वक्त गंभीर रूप से झुलस गया। बरेली के गंगाशील अस्पताल में हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में शनिवार रात को जानकी देवी इंटर कॉलेज के पीछे लगे 400kva ट्रांसफॉर्मर के केबल में फाल्ट होने से आग लग गई जिससे अधिकांश कस्बे में अंधेरा छा गया। लोग गर्मी से बेहाल हो गए। बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी गेंदनलाल पुत्र परमेश्वरी लाल निवासी कुरतरा अपने साथियों सहित फाल्ट को ठीक करने गए थे लेकिन बारिश के कारण 11 हजार वोल्टेज का करंट उतर आया। जोरदार करंट लगने से गेंदनलाल गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें तुरंत ही पास के राजश्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, लोधीनगर सभासद महेंद्र पाल शर्मा एवं बिजली विभाग के जेई सुशील कुमार, एसडीओ अखिलेश यादव आदि फौरन अस्पताल में गेंदन लाल को देखने पहुंचे और डॉक्टरों से बातचीत की।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने संविदा कर्मचारी गेंदन लाल के परिजनों को उचित इलाज कराने का आश्वासन दिया। रात में डाक्टरों ने गेंदनलाल की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। आज रविवार सुबह हालत में सुधार न होने पर बरेली डीडीपुरम स्थित गंगाशील अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है।