कुली नम्बर 1 रीमेक (Coolie No. 1) वर्ष 1995 में आई गोविंदा की सुपर हिट फिल्म कुली नंबर 1 (Kuli number 1) का रीमेक है। Coolie No. 1 फिल्म में वरुण धवन (varun dhavan) और सारा अली खान (sara ali khan) मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म का निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन कर रहे हैं। 

पहले यह फ़िल्म 1 मई 2020 को, सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन देश भर में फैली महामारी के चलते ीे फिल्म की रिलीज़ डेट को टाल दिया गया था। 9 अक्टूबर 2020 को इस फिल्म की नयी रिलीज़ डेट को घोषित किया गया है, अब ये फिल्म क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर 2020 को ऑनलाइन प्लेटफार्म, अमेज़न प्राइम विडियो पर रिलीज़ किया जायेगा। फ़िल्म का ट्रेलर (coolie no 1 trailer) आ गया है जो काफी पसंद किया जा रहा है।

फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है। ट्रेलर में वरुण धवन की कॉमिक टाइमिंग कमाल की दिखाई दे रही है। वहीं, सारा अली खान की कॉमेडी और क्यूटनेस काफी अच्छी लग रही है।

ट्रेलर देखने से पता चलता है कि डायरेक्टर डेविड धवन ने फिल्म को एंटरटेनिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिल्म का पिक्चराइजेशन कमाल का है। वरुण धवन अलग-अलग कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं। परेश रावल ने सारा अली खान के पिता का रोल निभाया है। वहीं, जॉनी लीवर कॉमेडी भी हंसने पर मजबूर कर रही है। 

फिल्म में परेश रावल, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर और राजपाल यादव भी दूसरे कलाकारों के साथ नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने किया है। 25 दिसंबर 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म कुली नंबर 1 को रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!