सत्य पथिक वेबपोर्टल/मीरगंज-बरेली/Covid-19 threatens: देश-प्रदेश के साथ ही मीरगंज में भी वैश्विक महामारी कोविड-19 फिर से पांव पसार रही है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पर कुल 92 एंटीजन एवं 62 आरटी-पीसीआर जांच की गई। रेपिड एंटीजन टेस्ट में कुल तीन रोगी पॉजिटिव पाए गए। चिह्नित कोरोना मरीजों में से एक तहसील कैंपस, एक ग्राम पैगानगरी और एक मोहल्ला राजेंद्र नगर मीरगंज के निवासी हैं । तीनों पाॅजिटिव कोरोना को सीएचसी से कोरोना की दवा दे दी गई है। साथ ही तीनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।