गुरुवार सुबह तक 70 लाख से ज्यादा का हुआ टीकाकरण, इनमें 57 लाख health, 13 लाख frontline workers

नई दिल्ली/Corona Vaccination/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: सबसे तेज टीकाकरण के मामले में अपना भारत विकसित देशों अमेरिका और ब्रिटेन से भी किफी आगे निकल चुका है। भारत में बीते 26 दिनों में 70 लाख से भी अधिक health और front line workers को यह टीका लगाया जा चुका है। अमेरिका को 70 लाख टीके लगाने में 27 दिन और ब्रिटेन को 48 दिन लगे थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 11 फरवरी गुरुवार को सुबह आठ बजे तक 70,17,114 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। इनमें 57,05,228 स्वास्थ्य कर्मी और 13,11,886 फ्रंट लाइन वर्कर हैं। अब तक टीकाकरण के कुल 1,43,056 सत्र संपन्न हुए हैं।

79 फीसदी टीकाकरण के साथ बिहार No.1

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि टीकाकरण के 26वें दिन, 10 फरवरी को देश में 8,308 सत्रों में कुल 4,04,349 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें 94,890 स्वास्थ्य कर्मी और 3,10,459 फ्रंट लाइन वर्कर हैं। देश के 13 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 65 फीसद से ज्यादा टीकाकरण पूरा हो चुका है। बिहार में 79 फीसद स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है।

सात राज्यों की स्थिति चिंताजनक
हालांकि, सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लक्ष्य का 40 फीसद ही टीकाकरण हो पाया है। सर्वाधिक खराब स्थिति पुडुचेरी की है। वहां मात्र 17.5 फीसद लोगों को टीका लग पाया है।

देश में घट रहा कोरोना संक्रमण

वहीं, दूसरी ओर देश में कोरोना महामारी का असर लगातार कम हो रहा है। बीते 24 घंटों में देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक भी मौत नहीं हुई। हालांकि, इस दौरान संक्रमण के 12,923 नए मामले सामने आने से अब तक संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 1,08,71,294 हो गई। वहीं 108 और लोगों की मौत से कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,55,360 हो गया है।

अब तक 20.4 करोड़ सैंपल्स की हुई जांच

इस बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में अब तक 20,40,23,840 नमूनों की जांच हो चुकी है। बुधवार को 6,99,185 नमूनों की जांच की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!