जांच में पता लगा कि ब्लड प्रेशर के मरीज हैं बीपीएम

सत्य पथिक वेब पोर्टल,,शामली:उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में कोरोना का टीका लगवाने के बाद ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर की तबीयत बिगड़ गई। टीका लगवाने के बाद अचानक उन्हें चक्कर आने लगे। इसके बाद उन्हें तुरंत भर्ती कराया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय राणा का कहना है कि मुबस्सिर ब्लड प्रेशर के मरीज हैं। उन्होंने सुबह ब्लड प्रेशर की दवा ली थी। उनका ब्लड प्रेशर कभी कम हो रहा है तो कभी बढ़ रहा है।

बताया गया कि ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर मुबस्सिर ने आज सुबह शामली की सीएचसी कुड़ाना में टीका लगवाया। टीका लगवाने के कुछ ही देर बाद उसन्हें चक्कर आने लगे। इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। लेकिन जांच करने के बाद पता चला कि ब्लड प्रेशर बढ़ने पर उन्हें चक्कर आए है। मुबस्सिर को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। 
डीएम जसजीत कौर का कहना है कि जिले में टीकाकरण को लेकर कोई दिक्कत नहीं हुई है। जिन लोगों को टीका लगा है किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई। तीनों केंद्रों पर टीकाकरण सही हुआ। सीएसची कुड़ाना में एक बीपीएम को ब्लड प्रेशर की समस्या हुई। उसे पहले से ब्लड प्रेशर की दिक्कत है। 10-15 मिनट बाद वह पूरी तरह ठीक हो गए।
 
मुजफ्फरनगर में टीका लगवाने के बाद तीनों महिला हेल्थ वर्कर बोलीं-ऑलश इज वेल

उधर, मुजफ्फरनगर जनपद में चरथावल सीएचसी पर टीका लगवाने के बाद पहली तीन स्टाफ की महिलाओं ने कहा कोई दिक्कत नहीं हुई और यह सबको लगवाना चाहिए। इस बात को वह अपने सेंटरों के माध्यम से ग्रामीणों को संदेश भी देंगी। स्वास्थ्यकर्मी कमलेश ने भी बताया कि टीकाकरण के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ है। कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने सभी से टीकाकरण कराने का आह्वान किया।

गुरुग्राम में भी दो महिला हेेेल्थ वर्कर्स की तबीयत बिगड़ी

हरियाणा के गुरुग्राम मेें डीपीएसजी पालम विहार में बने टीकाकरण केंद्र में टीका लगवाने के बाद एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एक आशा कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आनंदलता का ब्लड प्रेशर बढ़ने से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। ऑब्जर्वेशन के दौरान डॉक्टरों की टीम द्वारा दवाई देने के डेढ़ घंटे के बाद उनकी तबीयत ठीक हुई। वहीं, आशा कार्यकर्ता को बेचैनी हुई थी। दवाई देने के बाद वह भी नॉर्मल हो गईं।
इस केंद्र पर इन दोनों महिलाओं को ‘कोवैक्सीन’ लगाई गई थी। यह वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। इस केंद्र पर जिन लोगों को भी वैक्सीन लगाई गई, उनसे सहमति पत्र भरवाया गया है। हालांकि, जहां पर कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई वहां पर कोई दिक्कत सामने नहीं आई है।

पांच केंद्रों पर ‘कोविशील्ड’ और एक पर लग रही ‘कोवैक्सीन
गुरुग्राम जिले में शनिवार को छह केंद्रों ओर टीकाकरण अभियान चल रहा है l स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच केंद्रों पर ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन लगाई गई, वहीं चौमा स्थित डीपीएसजी स्कूल में ‘कोवैक्सीन’ का टीका लगाया जा रहा है l कोवैक्सीन की डोज लगाने से पहके स्वास्थ्यकर्मियों से सहमति पत्र भी भरवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!