मीरगंज, बरेली/सत्य पथिक न्यूज नेट्वर्क: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज पर 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार ने सीएचसी में ध्वजारोहण के पश्चात समस्त स्टाफ के साथ भारत के संविधान की रक्षा की शपथ ली। चिकित्सा अधीक्षक ने कोरोना काल के समय विशिष्ट योगदान देने पर स्टाफ को ‘कोरोना योद्धा’ प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की व्यवस्थाएं बीपीएम पुनीत सक्सेना और संचालन विवेक नन्द ने किया। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर डॉ. वागीश कुमार, डॉ. अम्बरीश शर्मा, डॉ साहब सिंह, डॉ. रोहन दिवाकर, डॉ सुनील कुमार, धनेश्वर गिरि, विनय भदौरिया, श्रीमती हेमलता, दुर्गेश मिश्रा के साथ समस्त स्टाफ नर्स और एएनएम उपस्थित रहीं।