
सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/Sports in disputes: ब्लाॅक फतेहगंज पश्चिमी के गांव उनासी स्थित मिनी क्रीड़ा स्टेडियम में आज गुरुवार को होने वाली ब्लॉक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन से पहले ही विवादों में घिर गई है।

तमाम शिक्षकों ने प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन के लिए बनाई गई समितियों में पदाधिकारियों के चयन में भेदभाव और पक्षपात के गंभीर आरोप लगाए हैं।



आरोप है कि इन समितियों में खिरका प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों और औंध के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। इन स्कूलों के किसी भी शिक्षक को प्रतियोगिता से जुड़ी किसी भी व्यवस्था की जिम्मेदारी देने लायक नहीं समझा गया है और एक भी समिति में शामिल नहीं किया गया है। इल्ज़ाम है कि खंड शिक्षा अथिकारी के हस्ताक्षर से जो लिस्ट जारी की गई है, वह शिक्षक राजनीति की गुटबाज़ी से पूरी तरह से प्रेरित है।
