लखनऊ/Crime/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के चौकन्ने अफसरों ने सोना तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर के कब्जे से 581 ग्राम सोना बरामद हुआ जिसकी कीमत ₹29 लाख से ऊपर आंकी गई है। आरोपी विमान संख्या एफजेड 8325 से दुबई से भारत आया था।

जानिए, कहां छुपाकर रखा था सोना?
कस्टम की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया कि फ्लाइट (एफजेड 8325) से कुशीनगर निवासी जमालुद्दीन अमौसी एयरपोर्ट पर उतरा। शातिर
तस्कर जमालुद्दीन ने सोने को पिघलाकर जूसर-मिक्सर मोटर की भीतरी व बाहरी परत के बीच छिपा रखा था। तस्कर ने सोचा कि मोटर में तांबे की क्वायल होती है।
लिहाजा एयरपोर्ट पर स्कैनर अलग-अलग धातु का फर्क नहीं पकड़ पाएगा।

हुआ भी ऐसा ही। एयरपोर्ट के कस्टम विभाग की नियमित स्कैनिंग में तस्करी पकड़ में नहीं आई। लेकिन अफसरों ने यात्रियों का रिकॉर्ड चेक किया तो पता चला कि वह 15 दिन बाद ही दुबई से लौट आया था। इसलिए शक और गहरा गया।

कस्टम विभाग की नजरों से बचने के लिए तस्कर सोने को जूसर मशीन के मोटर की आंतरिक और बाहरी परत के बीच ढालकर लाया था। जूसर को खोलकर देखा गया तो मोटर पर ढालकर चढ़ाई गई सोने की मोटी परत मिली। Gold Smuggling का भंडाफोड़ होने पर कस्टम अफसरों ने शातिर तस्कर को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है। अफसर तस्कर से कड़ी पूछताछ कर तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गए हैं।
